मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान है !


मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान है,
मेरे दिल के बहुत करीब है,
मेरा अभिमान है।

उसके कदम ताल से घर में खुशियों
की रौनक और बहारों की फुहार है,
उसकी तोतली बातों से ही घर में
सुरों का सरगम, वीणा का सुरताल है।
मेरी बेटी पर सृजनकर्ता को भी
नाज़ है,
घर की खुशियां और मेरे दिल का
ताज है।
इसी से मेरा कल का भविष्य और
आज का सुनहरा वर्तमान है,

मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान है,
मेरे दिल के बहुत करीब है,
मेरा अभिमान है।

बेटियाँ हैं सृष्टि की अनमोल रतन,
बेटियाँ हैं सुरक्षित तो सुरक्षित है
प्रकृति का सृजन।
इन्हीं से चलता प्रकृति का विधान है,
विनाश निश्चित है उस समाज का
जहाँ बेटियों का अपमान है।

मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान है,
मेरे दिल के बहुत करीब है,
मेरा अभिमान है।
My pari Betiya Sneha Pandey & My cute Bhaanja Ayush Tiwari . 


" तुझसे जगमग घर, तुझसे रोशन मेरा आंगन..., तेरी नादानी, तेरी शरारतें मन को लुभाती मेरे' तू न हो तो छाया रहता सूनापन, तेरी मुस्कान से मिल जाता मेरे थके शरीर को सहारा... तू ही है मेरी बेटी, मेरा गौरव'। " 
Mere pyari choti Bahan Sakuntala, bahan bachi Sarika & Mere Pari Betiya Sneha 💐🙏

Santoshkumar B Pandey at 8.07pm.


Comments

Popular posts from this blog

International Women day 8th march : 10 Awesome Hindustani Women ISRO Scientists Wonderful Outstanding Marvelous Adorable Nice !

Brave 13th century Hindustani queen Rudramadevi

भारत की है शान बेटियां & हमसब का अभिमान बेटियां !