" मेरी बेटी, मेरा गौरव : स्नेहा तुम्हारा हर एक पल , त्यौहार सा बन जाए 🎻🎼🎶💕💟 !"
स्नेहा तुम्हारा हर एक पल
त्यौहार सा बन जाए,🎼🎶💟
मैं रहूं या ना रहूं , हर जनम दिन उत्सव बन जाए। 🎻🎼🎶तुम हमेशा खुश रहो , मुस्कुराती रहो दुआ करता हूँ ,🕉️💕💟🙏
तुम तो मेरी लाड़ली हो , राज दुलारी मै दम भरता हूँ 👸🌹💟
मंज़िल आसां हो जाय , दिल की हर बात बन जाए ,💕
मैं रहूं या ना रहूं , हर जनम दिन उत्सव बन जाए। 🎼🎶💟
आज ही तुम आई थी , इस धरती पर , परी बनकर ( 15 / 05 / 2005 )👨👩👧💟🎼🎶
धन्य हो गया था उस दिन , तुम्हारे पिताश्री बनकर ,💟💕
दिल से निकली एक सोच , संवरकर दुआ बन जाए ,
मैं रहूं या ना रहूं , हर जनम दिन उत्सव बन जाए। 💟💕🎼🎶🎻🎼🎶
स्वप्न में भी तुमको पल भर , किसीसे दर्द ना मिले ,
पथरीली कटीली राह में भी , खूब सूरत सा फूल खिले ,
अधूरा सा हर सपना , सच होकर बास्तव बन जाए ,
मैं रहूं या ना रहूं , हर जनम दिन उत्सव बन जाए। 💟💕🎼🎶💟💟🎼
Santoshkumar B Pandey at 6.40Pm
Comments
Post a Comment