नारी का सम्मान करें।

नारी का सम्मान करें।

# पत्नी होना आसान नहीं होता...

अपनी इच्छाओं को मारकर घर के हर सदस्य को खुश रखना पड़ता है...

इसलिए ध्यान रखें..
कि
जब वह  Restaurant में  मेन्यू कार्ड से कोई  dish पसंद कर रही हो,
तो 
उसे पसंद करने दें....

घर में हर रोज
हर बार का खाना बनाने के लिये वह अपना काफी समय सिर्फ इसलिये देती है
कि 
क्या बनाना है, 
कितना बनाना है 
और 
किसके लिये बनाना है...!

जब वह बाहर जाने के समय तैयार होने के लिये time ले रही हो,
तो लेने दें...
उसने अपना time 
आपके press किये कपडो़ं को जगह पर संभाल कर रखने में, 
socks 
और रूमाल संवार कर रखने में दिया है...!

वह अपने बच्चे को संवारने के लिये भी बहुत मेहनत करती है,
ताकि 
वह अडो़स पडो़स के सब बच्चों से अच्छा दिख सके...!

जब वह अपना मनपसंद,
पर 
हमारी नजर में बेसिरपैर का TV serial देखती है, तो देखने दें,
उसका उस serial  में तो ध्यान आधा ही रहता  है...
बाकी का ध्यान तो दिमाग में चल रही घडी़ पर रहता है,
आपके 
आते ही वह अपना मनपसंद serial अधूरा छोड़ कर kitchen की तरफ चल देती है....!

जब वह breakfast  बनाने में time लगा रही हो तो उसे लगाने दें,
क्योंकि
वह सबसे बढि़या और कुरकुरे toast सबको दे रही है 
और 
ज्यादा सिंके व जले toast खुद के लिये अलग कर रख रही है...!

जब वह चाय का कप हाथ में ले कर खिड़की के बाहर शून्य में निहार रही हो, तो उसे निहारने दें...
ये उसकी जिंदगी है, 
उसने अपने जिंदगी के अनमोल व अनगिनत घंटे आपको दिये हैं....!

अब यदि वह अपने जिंदगी के कुछ पल खुद के लिये लेना चाहती है तो लेने दें...!

उसका जीवन दूसरों के लिये  भागादौडी़ में ही बीत रहा है....
कृपया 
उसे और ज्यादा तेज भागने के लिये मजबूर न करें.......!!!!. 

           
               🙏नारी शक्ति को प्रणाम 🙏

नमः शिवाय ⛳🕉💐🙏

Santoshkumar B Pandey at 3.00Pm.

Comments

Popular posts from this blog

International Women day 8th march : 10 Awesome Hindustani Women ISRO Scientists Wonderful Outstanding Marvelous Adorable Nice !

Brave 13th century Hindustani queen Rudramadevi

भारत की है शान बेटियां & हमसब का अभिमान बेटियां !