भारत की है शान बेटियां & हमसब का अभिमान बेटियां !


भारत की है शान बेटियां

हमसब का अभिमान बेटियां

सीता सावित्री अनुसूया बन त्‍याग की मूरत कहलाई

शौर्य का प्रचंड ज्‍वाल बनी झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई


पन्‍ना का बलिदान पदमनी की जौहर ज्‍वाला

मीरां की अमर भक्ति, पी गई विष का प्‍याला

स्‍वर्णिम इतिहास लिए, देश का गौरव गान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

लता आशा अनुराधा, स्‍वर सरिता बहाती है

कविता अलका सुनिधि श्रेया, गीत जीवन के गाती है

अं‍तरिक्ष यात्री बनी सुनिता, कल्‍पना इस व्‍योम में रमी है

हर क्षेत्र में परचम इनका, बेटियां कहां थमी है

बेटियों ने छू लिया आकाश, छेडती मधुर तान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां
( My Pari beti Sneha , My sister Sarika & My cute 3 Nephews ) 

सावित्री फूले भगिनी निवेदिता, शिक्षा की अलख जगाती

मैत्रेयी गार्गी विदुषियां, ज्ञान क्षेत्र में लोहा मनवाती

सरोजिनी सुचेता प्रतिभा सुषमा और इन्दिरा

सोनिया जया ममता माया छाई राजनीति में वसुंधरा

नैतृत्‍व करती बेटियां, हमारा है स्‍वाभिमान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

मेरीकॉम का पंच, कर्ण्‍णम का भार, पीटी उषा की दौड

मिताली हरप्रीत झूलन अंजुम ने क्रिकेट को दिया नया मोड

सानिया साईना सन्‍धु साक्षी बेटियों में दम है

ज्‍वाला कृष्‍णा गीता, बेटियां कहां बेटों से कम है

अब तो सम्‍भालती है ओलम्पिक में कमान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

किरनबेदी बनी आईपीएस पुलिस फोर्स में छाई

मिताली आर्मी अफसर अंजलि ने वायुसेना में धूम मचाई

हिमालय पर तिरंगा फहराती बेटी बछेन्‍द्री पाल

बेटों से कंधे से कंधा मिला करती कदमताल

अबला नहीं सबला है, आंधी नहीं तूफान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां

आज इस गणतंत्र पर बेटी बचाने का संकल्‍प हमें लेना है

कन्‍या भ्रूण हत्‍यारों का साथ हरगिज नहीं देना है

पढे बेटियां बढे बेटियां, बेटी बची तो बचेगा देश

माता दुहिता भगिनी भार्या, बेटी से ही है सम्‍पूर्ण परिवेश

सृष्टि की रचियता बेटियां, वतन का उत्‍थान बेटियां

भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां
 💐🕉️🚩🇮🇳🙏

SantoshKumar B Pandey at 12.22PM.

Comments

Popular posts from this blog

International Women day 8th march : 10 Awesome Hindustani Women ISRO Scientists Wonderful Outstanding Marvelous Adorable Nice !

Brave 13th century Hindustani queen Rudramadevi