Posts

Showing posts from May, 2020

भारत की है शान बेटियां & हमसब का अभिमान बेटियां !

Image
भारत की है शान बेटियां हमसब का अभिमान बेटियां सीता सावित्री अनुसूया बन त्‍याग की मूरत कहलाई शौर्य का प्रचंड ज्‍वाल बनी झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई पन्‍ना का बलिदान पदमनी की जौहर ज्‍वाला मीरां की अमर भक्ति, पी गई विष का प्‍याला स्‍वर्णिम इतिहास लिए, देश का गौरव गान बेटियां भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां लता आशा अनुराधा, स्‍वर सरिता बहाती है कविता अलका सुनिधि श्रेया, गीत जीवन के गाती है अं‍तरिक्ष यात्री बनी सुनिता, कल्‍पना इस व्‍योम में रमी है हर क्षेत्र में परचम इनका, बेटियां कहां थमी है बेटियों ने छू लिया आकाश, छेडती मधुर तान बेटियां भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां ( My Pari beti Sneha , My sister Sarika & My cute 3 Nephews )  सावित्री फूले भगिनी निवेदिता, शिक्षा की अलख जगाती मैत्रेयी गार्गी विदुषियां, ज्ञान क्षेत्र में लोहा मनवाती सरोजिनी सुचेता प्रतिभा सुषमा और इन्दिरा सोनिया जया ममता माया छाई राजनीति में वसुंधरा नैतृत्‍व करती बेटियां, हमारा है स्‍वाभिमान बेटियां भारत की है शान बेटियां, हमसब का अभिमान बेटियां मेरीकॉम का पंच, कर्ण्‍णम का भार, पीटी ...